Monday, February 3, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

10 साल में लॉन्च किए 398 विदेशी सैटेलाइट

भारत ने 2014 से पहले 35 सालों में मात्र 35 विदेशी सैटेलाइट प्रक्षेपित किए थे जबकि केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद इसमें 11 गुना से अधिक की बढ़ोतरी हुई। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 2014 के बाद पिछले 10 सालों में 398 विदेशी सैटेलाइटों को अंतरिक्ष में भेजकर अहम उपलब्धि हासिल की है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पोस्ट में तीन ग्राफिक साझा कर अपनी सरकार के कार्यकाल में अंतरिक्ष क्षेत्र में उपलब्धियों का जिक्र किया। साथ ही उन्होंने कहा कि जब अंतरिक्ष क्षेत्र की बात आती है तो भारत पर दांव लगाएं। पहले ग्राफिक में पूर्ववर्ती और मौजूदा सरकार के कार्यकाल में विदेशी सैटेलाइट के प्रक्षेपण के आंकड़े बताए गए हैं, जबकि दूसरे ग्राफिक में भारत के सैटेलाइट प्रक्षेपण स्थल बनने का जिक्र किया गया है।वर्ष 2014 से पहले 35 सालों में जहां 106 सैटेलाइट ही लॉन्च किए गए, वहीं 2014 के बाद 10 सालों में यह आंकड़ा चार गुना बढ़ गया। पिछले 10 सालों में 457 सैटेलाइट प्रक्षेपित किए गए। ये  दोनों ग्राफिक बताते हैं कि भारत अंतरिक्ष क्षेत्र में दुनिया का नया लॉन्चपैड बन रहा है। साथ ही भारत सैटेलाइट प्रक्षेपण की पसंदीदा जगह भी बनता जा रहा है।

Popular Articles