Friday, September 20, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

10 हजार फलस्तीनी रफाह छोड़कर पहुंचे खान यूनिस

गाजा में युद्धविराम पर इजरायल और हमास के बीच अभी तक सहमति नहीं बन पाई है। अमेरिका, मिस्र और कतर दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास में लगे हुए हैं। गाजा पट्टी में रफाह सहित कई इलाकों में इजरायली सेना के हमले जारी हैं और हमास के लड़ाके भी उसका जवाब दे रहे हैं।

इस बीच, इजरायली सेना ने कहा है कि गाजा से लगने वाली केरेम शेलोम क्रासिंग को बुधवार को फिर से खोल दिया गया है। यह क्रा¨सग रविवार को हमास के राकेट हमले के बाद बंद कर दी गई थी। इस हमले में इजरायल के चार सैनिक मारे गए थे। रफाह के नजदीक की इस क्रासिंग से विदेश से आने वाली राहत सामग्री गाजा पहुंचती है। इजरायली सेना द्वारा रफाह पर हमले की तैयारी के बीच अमेरिका ने उसे शक्तिशाली बमों और अन्य घातक हथियारों की आपूर्ति रोक दी है।

अमेरिका ने कहा है कि गाजा में युद्धविराम होने पर रफाह पर इजरायली हमले का खतरा खत्म हो जाएगा। युद्धविराम के मसले पर दोनों पक्षों ने असहमति खत्म करने के लिए बुधवार को काहिरा में फिर से वार्ता शुरू कर दी है। विदित हो कि इजरायली सेना के हजारों सैनिकों ने करीब 14 लाख बेघरों की रिहायश वाले रफाह को घेर रखा है और बड़ी संख्या में हमास व इस्लामिक जिहाद के लड़ाके भी मुकाबले के लिए वहां पर मोर्चा संभाले हुए हैं।

रफाह की पूर्वी सीमा पर स्थित एयरपोर्ट के नजदीक दोनों पक्षों में लड़ाई शुरू होने की सूचना है। इजरायली हमलों में कई निर्दोष फलस्तीनी मारे गए हैं। इजरायल के फलस्तीनियों के रफाह छोड़ने के संदेश के बाद करीब दस हजार बेघरों ने अपने ठिकाने छोड़ दिए हैं और वे खान यूनिस के नजदीक बनाए गए टेंट शहर में पहुंच गए हैं।

Popular Articles