उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने जहाँ एक ओर पिछले 10 सालों की उपलब्धियां गिनाई, वहीँ दूसरी और भविष्य की योजनायों का खाका जनता के सामने रखा l
प्रधान मंत्री के भाषण के मुख्य बिन्दु
- राज्य के चौतरफा विकास का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि उत्तराखंड की पवित्र धरती और देवतुल्य जनता ने मुझे हमेशा ही भरपूर आशीर्वाद दिया है। हमें उत्तराखंड को विकसित बनाना है। बीते 10 वर्षों में जितना विकास उत्तराखंड का हुआ है, उतना आजादी के बाद के साठ-पैंसठ साल में नहीं हुआ। आज यह प्रदेश हर प्रकार की आधुनिक कनेक्टिविटी से जुड़ रहा है। हमने यहां गरीबों को 85 हजार पक्के घर बनाकर दिए हैं। 12 लाख घरों तक पानी का कनेक्शन पहुंचाया है। साढ़े पांच लाख से ज्यादा शौचालयों का निर्माण कराया है। यहां की 5 लाख से ज्यादा महिलाओं को उज्ज्वला का मुफ्त गैस कनेक्शन दिया है।
- इमरजेंसी की मानसिकता वाली कांग्रेस का भरोसा अब लोकतंत्र पर नहीं बचा है। हमारे निरंतर प्रयासों के बीच कांग्रेस और इंडी-गठबंधन ने अपने इरादे दिखा दिए हैं। कांग्रेस के शाही परिवार के शहजादे ने ऐलान किया है कि अगर देश में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनी तो आग लग जाएगी। कांग्रेस का भरोसा लोकतंत्र पर नहीं बचा है, इसलिए वो जनादेश के विरुद्ध लोगों को भड़काने में जुट गई है।
- अब तीसरे टर्म में आपका ये बेटा एक और बड़ा काम करने जा रहा है। मेरा लक्ष्य आपको 24 घंटे बिजली देने और बिल जीरो करने का है। इसके लिए हमने पीएम सूर्यघर- मुफ्त बिजली योजना शुरू की है। इसके तहत छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार मदद दे रही है। इससे 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिलेगी। अगर बिजली बचती है, तो उसे सरकार खरीदेगी। इससे बिजली का बिल जीरो होने के साथ ही आय भी बढ़ेगी। हमने बहनों के लिए नमो ड्रोन दीदी योजना भी बनाई है। इसके तहत महिला स्वयं सहायता समूहों को लाखों रुपये का ड्रोन दिया जा रहा है। अब हमारी बहनें ड्रोन पायलट बन रही हैं।
- देवभूमि में पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा देने के बारे में पीएम ने कहा कि मेरा प्रयास रहा है कि केदारखंड की तरह ही मानसखंड से भी देश और दुनिया और अधिक परिचित हो। पिछले वर्ष आदिकैलाश गया था, तब पूरे देश ने इस क्षेत्र के अद्भुत सामर्थ्य को देखा था। इसके बाद से यहां पर्यटकों की संख्या में खासी वृद्धि आई है। इस प्रदेश में खेती, पर्यटन, इंडस्ट्री हर क्षेत्र में नई-नई संभावनाएं बनने जा रही हैं।
- भाजपा CAA के माध्यम से मां भारती में आस्था रखने वालों को भारत की नागरिकता देती है, तो कांग्रेस को सबसे ज्यादा तकलीफ होती है। इस क्षेत्र के लोग भी जानते हैं कि पाकिस्तान और बांग्लादेश से जो शरणार्थी आए, उनमें से अधिकतर दलित, सिख और बंगाली परिवार हैं। लेकिन कांग्रेस इन लोगों को नागरिकता देने का विरोध कर रही है। कांग्रेस कितना भी विरोध करे, इन लोगों के पास अब मोदी की गारंटी है। और मोदी की गारंटी, यानि हर गारंटी पूरी होने की गारंटी।
- प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि इस चुनाव में अब स्पष्ट रूप से दो खेमे बन गए हैं। एक तरफ ईमानदारी और पारदर्शिता है, दूसरी तरफ भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा है। ये भ्रष्टाचारी मोदी को धमकी भी दे रहे हैं। मैं कहता हूं- भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते हैं- भ्रष्टाचारी बचाओ। लेकिन मोदी इनके आरोपों से डरने वाला नहीं है। हर भ्रष्ट पर कार्रवाई जारी रहेगी। तीसरे टर्म में भ्रष्टाचार पर और तेज प्रहार होगा। ये मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि आने वाले 5 साल, अभूतपूर्व और बड़े फैसलों के होंगे। लेकिन इसके लिए आपको मोदी को और मजबूत करना है। आपको याद रखना है- फिर एक बार…मोदी सरकार !