Thursday, September 19, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

हामिद अंसारी पर टिप्पणी को लेकर पीएम मोदी के खिलाफ कार्यवाही की मांग

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही शुरू करने की मांग की है। उन्होंने इस मांग को लेकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को पत्र भी लिखा है। जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी। राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पत्र को साझा किया है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा कि ‘आज जब प्रधानमंत्री अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने घटते कद को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, तब मैंने राज्यसभा के माननीय सभापति को पत्र लिखकर राज्यसभा के पूर्व सभापति डॉ. हामिद अंसारी के खिलाफ उनके अपमानजनक बयान के लिए उनके विरुद्ध विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने 2 जुलाई 2024 को लोकसभा में वह बयान दिया था।’ जयराम रमेश ने 8 जुलाई को यह पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने दावा किया कि ‘प्रधानमंत्री ने अपने बयान में हामिद अंसारी पर हमला बोला। अब तक किसी भी प्रधानमंत्री ने किसी पूर्व लोकसभा अध्यक्ष या राज्यसभा के पूर्व सभापति के खिलाफ ऐसा हमला नहीं किया था।’ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने न सिर्फ अपने पद की गरिमा को गिराया है, बल्कि उन्होंने संसदीय मर्यादाओं और नियमों को भी तोड़ा है। उल्लेखनीय है कि बीती दो जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा था, ‘चाहे वे (विपक्ष) कितनी भी संख्या का दावा करें, जब हम 2014 में आए थे, तो राज्यसभा में हमारी ताकत बहुत कम थी और (तत्कालीन) सभापति का झुकाव कुछ हद तक दूसरी तरफ था, लेकिन हम गर्व के साथ देश की सेवा करने के अपने संकल्प से नहीं डिगे।’

उन्होंने कहा, ‘मैं देश की जनता को कहना चाहता हूं कि आपने जो निर्णय किया है, आपने हमें सेवा करने का जो आदेश दिया है, ऐसी किसी भी बाधा से न तो मोदी डरेगा और न ही यह सरकार डरेगी। हम जिन संकल्पों को प्राप्त करने के लिए निकले हैं, उन्हें पूरा करके रहेंगे।।’ मोदी ने किसी का नाम नहीं लिया था, लेकिन पूर्व उपराष्ट्रपति अंसारी अगस्त 2012 से अगस्त 2017 तक राज्यसभा के सभापति थे।

Popular Articles