Wednesday, December 3, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

हल्द्वानी : यू-ट्यूबर सौरभ जोशी को मिली धमकी, कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का नाम आया सामने, अमेरिका से चला रहा गिरोह का नेटवर्क

हल्द्वानी। प्रदेश के चर्चित यू-ट्यूबर सौरभ जोशी को धमकी देने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि धमकी हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के गिरोह की ओर से दी गई है। भाऊ इन दिनों अमेरिका में बैठकर अपना नेटवर्क संचालित कर रहा है और दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान तक अपने गिरोह का विस्तार कर चुका है। हल्द्वानी में इस गैंग द्वारा धमकी दिए जाने का यह पहला मामला है।
कुख्यात अपराधी बना ‘भाऊ’
रोहतक जिले के रतौली गांव का रहने वाला हिमांशु भाऊ साल 2022 में उस समय चर्चा में आया, जब उसने महज 24 घंटे के भीतर हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में तीन हत्याओं को अंजाम दिलवाया। इन वारदातों के बाद वह फर्जी पासपोर्ट के सहारे अमेरिका भाग गया। विदेश में रहते हुए उसने अपने नेटवर्क को संगठित किया और बड़े कारोबारियों व चर्चित हस्तियों को निशाना बनाकर रंगदारी व अपराध की घटनाएं कराना शुरू कर दिया। भाऊ के खिलाफ हत्या, रंगदारी, अपहरण और धमकी जैसे मामलों में अब तक 18 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को यह भी इनपुट मिले हैं कि उसके गिरोह में नाबालिग और 18 साल तक के युवक शामिल हो रहे हैं।
पहले भी मिल चुकी थी धमकी

यह पहला मौका नहीं है जब सौरभ जोशी को गैंगस्टरों ने निशाना बनाया हो। बीते साल 18 नवंबर को उन्हें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी मिली थी। उस समय उनसे दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। जांच में यह मामला उनके ही एक प्रशंसक, बदायूं (यूपी) निवासी अरुण कुमार तक पहुंचा। अरुण ने कॉलोनी गेट पर धमकी भरा पत्र छोड़ा था, जो सीसीटीवी में कैद हो गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।
एल्विश यादव भी आया निशाने पर

भाऊ गैंग का आपराधिक दायरा सिर्फ धमकियों तक सीमित नहीं है। 18 अगस्त 2025 को दिल्ली से सटे गुरुग्राम में यू-ट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 विजेता एल्विश यादव के घर पर फायरिंग कराई गई थी। इसकी जिम्मेदारी हिमांशु भाऊ और उसके साथी नीरज फरीदपुरिया ने सोशल मीडिया पर ली थी। गोली चलाने वाले दो युवकों के नाम भी सार्वजनिक किए गए थे। गैंग ने आरोप लगाया कि एल्विश ऑनलाइन सट्टे का प्रचार करता है और इसके कारण कई परिवार बर्बाद हो रहे हैं। इसके बाद गिरोह ने खुलेआम चेतावनी दी कि कोई भी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अगर सट्टे का प्रमोशन करेगा तो उसे फोन या गोली से निशाना बनाया जाएगा। अब सौरभ जोशी को मिली धमकी को भी इसी कड़ी से जोड़ा जा रहा है।
पुलिस जांच में जुटी
सौरभ जोशी को धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि धमकी कहां से भेजी गई, इसकी जांच की जा रही है। यदि जरूरत पड़ी तो यू-ट्यूबर की सुरक्षा भी बढ़ाई जाएगी।

Popular Articles