बनभूलपुरा इलाके में सरकारी भूमि (नजूल) पर बनी अवैध मदरसा और नमाज स्थल को ध्वस्त करने जाने वाली पुलिस प्रशासन और नगर निगम की टीम पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पथराव किया। इस घटना के दौरान उपद्रवियों ने बनभूलपुरा थाने पर भी हमला किया। वहां खड़ी पुलिस व मीडियाकर्मियों के दर्जनों वाहनों को आग में जला दिया। पुलिसकर्मियों ने थाने से भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद प्रशासन ने तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए रात में इलाके में कर्फ्यू लगाया और उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश भी जारी किए गए।