Tuesday, July 22, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

हरिद्वार से अब तक 3.56 करोड़ कांवड़ यात्री गंगाजल लेकर हो चुके हैं रवाना

हरिद्वार में कांवड़ मेला अपने चरम पर पहुंच चुका है। अब तक कुल 3 करोड़ 56 लाख 90 हजार से अधिक शिवभक्त गंगाजल भरकर अपने-अपने गंतव्यों की ओर रवाना हो चुके हैं।

पिछले 12 दिनों में हरिद्वार से कांवड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है।
रविवार शाम 6 बजे से सोमवार शाम 6 बजे तक ही 55 लाख से अधिक शिवभक्तों ने हर की पैड़ी और अन्य घाटों से गंगाजल भरकर यात्रा शुरू की। एक दिन पहले, यानी रविवार को भी 53 लाख कांवड़िए रवाना हुए थे।

हरकी पैड़ी, भीमगोडा, सुभाष घाट जैसे प्रमुख घाटों पर डाक कांवड़ और सामान्य कांवड़ यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। अंतिम चरण में यात्रियों की रफ्तार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है – कुछ श्रद्धालु 100 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी कुछ ही घंटों में तय कर रहे हैं।

हरिद्वार से मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़ और शामली तक का सफर अब कुछ घंटों का लक्ष्य बन चुका है।

इस बीच, ऋषिकेश क्षेत्र के श्यामपुर फाटक पर एक ट्रेन के कारण जबरदस्त जाम लग गया। हालात संभालने के लिए एसएसपी अजय सिंह और एसपी ऋषिकेश मौके पर पहुंचे।

उमस और जाम के कारण एक बाइक सवार शिवभक्त बेहोश हो गया। एसएसपी अजय सिंह स्वयं दौड़कर यात्री के पास पहुंचे, उसे प्राथमिक उपचार दिलाया और एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया।

भीड़, उमस, और तीव्र गति से हो रही वापसी यात्रा के बीच प्रशासन लगातार अलर्ट मोड में है। हरिद्वार से निकली महादेव भक्ति की यह लहर अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रही है – जोश, श्रद्धा और अनुशासन के संग।

Popular Articles