हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के बीच आखिरकार नीलधारा गंगा पर बने नए चंडी पुल को बुधवार शाम से आमजन के लिए खोल दिया गया। लंबे समय से निर्माण और एप्रोच मार्ग की अड़चनों के कारण यह पुल चालू नहीं हो पा रहा था, जिससे कांवड़ मेले में उमड़ रही भीड़ को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
एनएचएआई द्वारा इस पुल का निर्माण कार्य वर्ष 2020 में कुंभ मेले से पहले शुरू किया गया था। हालांकि, निर्धारित समय पर निर्माण कार्य तो पूरा होता रहा, लेकिन एप्रोच रोड अधूरी रहने के कारण पुल का उद्घाटन टलता रहा। कांवड़ मेले की शुरुआत और डाक कांवड़ वाहनों की आवाजाही बढ़ने के बाद यातायात दबाव को देखते हुए पुल को बुधवार शाम खोल दिया गया।
श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने मौके पर पहुंचकर कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एनएचएआई के परियोजना निदेशक संकेश शर्मा के अनुसार, पुल की सभी सुरक्षा व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई थीं और पुलिस-प्रशासन के साथ समन्वय के बाद इसे खोल दिया गया है।
इस पुल के चालू होने से न सिर्फ कांवड़ यात्रा, बल्कि चारधाम यात्रा के दौरान भी यातायात दबाव कम होगा और जाम की समस्या से राहत मिलेगी।