Sunday, September 8, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

हरिद्वार में अब तक छह लाख शिवभक्तों ने भरा जल

धर्मनगरी में हर तरफ शिवभक्तों की भीड़ है। चारों तरफ भोले के जयकारे लग रहे हैं। पंचक के बावजूद काफी संख्या में शिवभक्त गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं। हाईवे और कांवड़ पटरी मार्ग पर भोले के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है। जोशोखरोश के साथ शिवभक्त गंगाजल लेकर अपने गंतव्यों की ओर बढ़ रहे हैं। दूसरे दिन चार लाख कांवड़ियों ने कांवड़ियों ने हरिद्वार में गंगाजल भरा है। पंचक खत्म होने के बाद ये संख्या तेजी से बढ़ेगी। हरिद्वार में कांवड़ मेले में हर साल शिवभक्तों की संख्या बढ़ रही है। पिछले साल चार करोड़ से अधिक शिवभक्त हरिद्वार पहुंचे थे, इस बार संख्या और अधिक होने की संभावना जताई जा रही है। श्रावण मास में भगवान भोले शंकर की आस्था शिवभक्तों को मीलों दूर पैदल गंगाजल लेकर जाने के लिए जोश भरती है।सोमवार से भले ही कांवड़ मेले की शुरुआत विधिवत तरीके से हुई हो, लेकिन इससे कई दिन पहले से ही लाखों कांवड़िये गंगाजल भरकर अपने गंतव्यों की तरफ बढ़ गए हैं। इस बार पहले दिन से ही डाक कांवड़ियों की ठीकठाक भीड़ हाईवे पर नजर रही है। हरिद्वारनजीबाबाद हाईवे और देहरादूनदिल्ली हाईवे पर एक साइड में डाक कांवड़ यात्री चल रहे हैं।

Popular Articles