हरिद्वार में कांवड़ मेले ने अब पूरी रफ्तार पकड़ ली है। पैदल कांवड़ यात्रा के बाद अब डाक कांवड़ियों का जनसैलाब शहर में उमड़ पड़ा है। शुक्रवार से अगले पांच दिनों तक कनखल स्थित बैरागी कैंप डाक कांवड़ियों से गुलजार रहेगा। यहां देशभर से आने वाले डाक कांवड़ वाहन एकत्रित होंगे और फिर सिंहद्वार से आगे की ओर रवाना किए जाएंगे।
इस बार श्रद्धालुओं की संख्या ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 10 जुलाई से बुधवार तक एक करोड़ 16 लाख 90 हजार से अधिक शिवभक्त गंगाजल लेकर अपने गंतव्यों की ओर रवाना हो चुके हैं। इनमें सर्वाधिक संख्या हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान से आई है। बीते वर्ष इन्हीं पांच दिनों में यह संख्या 49 लाख 40 हजार थी।
डाक कांवड़ के वाहनों का आगमन शुक्रवार से शुरू हो चुका है और यह सिलसिला 22 जुलाई तक जारी रहेगा। इन दिनों हरिद्वार में बाइक, कार और ट्रकों से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारियां की हैं, ताकि आस्था के इस महासैलाब को सुचारु रूप से नियंत्रित किया जा सके।