Friday, July 11, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

‘हम हार नहीं मानेंगे…’, Kap’s Cafe पर हुई फायरिंग के बाद कैफे स्टाफ का आया बयान; कहा- सपनों पर हुआ हमला

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा में स्थित कैफे Kap’s Cafe पर बीती रात फायरिंग की गई थी। हाल ही में कपिल शर्मा ने अपना कैफे ब्रिटिश कोलंबिया के सरे (Surrey) शहर में इसकी ऑपनिंग की थी।
जिस वक्त फायरिंग की गई उस वक्त कैफे में कुछ स्टाफ मेंबर मौजूद थे और इस घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है। इस घटना के पीछे एक और खालिस्तानी लिंक की आशंका जुटाई जा रही है। फायरिंग के मामले में हरजीत सिंह उर्फ लाडी का नाम सामने आ रहा है।

घटना की जानकारी
• गुरुवार देर रात करीब 1:50 बजे (स्थानीय समयानुसार) कैफे के बाहर फायरिंग हुई।
• पुलिस के अनुसार, करीब 10 गोलियों के निशान कैफे की खिड़कियों पर देखे गए हैं।
• घटना के समय कैफे में कुछ स्टाफ मेंबर मौजूद थे, हालांकि किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है।

कैफे की तरफ से क्या प्रतिक्रिया आई?
कपिल शर्मा के कैफे ने इंस्टाग्राम पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि हम इस घटना से स्तब्ध हैं लेकिन हिंसा के खिलाफ मजबूती से खड़े रहेंगे। कैफे की तरफ से बयान में लिखा गया, “हमने यह कैफे प्यार, भाईचारे और अच्छी बातचीत के लिए खोला है। लेकिन यहां फायरिंग की गई, फिर भी हम हार नहीं मानेंगे।”

जांच में क्या पता चला?
सरे पुलिस के प्रवक्ता स्टाफ सार्जेंट लिंडसे हाउटन ने कहा कि जांच अभी शुरुआती चरण में है। NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, एक खालिस्तानी आतंकवादी का नाम इस फायरिंग के मामले में सामने आया है।
हालांकि, पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है और पुलिस अन्य घटनाओं के कनेक्शन और फायरिंग के पीछे की मंशा की जांच कर रही है।

Popular Articles