Sunday, September 8, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

हमें कमला हैरिस को चुनाव में एकतरफा हराना होगा : डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका में पांच नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में रिपब्लिकन की ओर से डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट्स की तरफ से कमला हैरिस मैदान में हैं। दोनों प्रतिद्वंद्वी एक दूसरे पर लगातार हमलावर हो रहे हैं। इसी क्रम में, पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने उपराष्ट्रपति पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर कमला हैरिस सत्ता में आ जाती हैं, तो वह देश के इतिहास की सबसे कट्टर उदारवादी राष्ट्रपति होंगी।  कुछ दिन पहले यानी बीते रविवार को 81 साल के जो बाइडन ने चुनावी दौड़ से बाहर होने का एलान कर सबको चौंका दिया था। हालांकि, राष्ट्रपति बाइडन ने कमला हैरिस को अपना समर्थन दिया था। वहीं, 26 जुलाई को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी उनका समर्थन किया है। ट्रंप ने 59 साल की भारतवंशी हैरिस को आव्रजन और गर्भपात के मुद्दे पर उदारवादी बताया। साथ ही उनके लिए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया। उन्होंने द बिलीवर्स समिट में दिए भाषण में कहा, ‘एक असफल उपराष्ट्रपति हैं, जिनके शासन में लाखों लोग सीमा पार कर रहे थे और वह सीमा की तानाशाह थी।’ 78 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति ने हैरि्स को अमेरिकी इतिहास में सबसे अक्षम, अलोकप्रिय और वामपंथी उपराष्ट्रपति कहा। ट्रंप ने कहा, ‘अगर कमला हैरिस सत्ता में आती हैं तो वह अमेरिकी इतिहास की सबसे कट्टर उदारवादी राष्ट्रपति होंगी। एक सीनेटर के रूप में हैरिस को नंबर वन दूर-वामपंथी डेमोक्रेट का स्थान दिया गया था और इसमें बर्नी सैंडर्स भी शामिल थे।

Popular Articles