Tuesday, December 23, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

हमारे स्पीकर की कुर्सी बहुत ऊंची है: अखिलेश

आज ओम बिरला को लोकसभा का नया स्पीकर ध्वनिमत से चुन लिया गया। ओम बिरला का यह लगातार दूसरा कार्यकाल है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और सदन के अन्य सदस्यों ने भी ओम बिरला को स्पीकर चुने जाने की बधाई दी। इस दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कुछ ऐसा कहा, जिस पर सदन के कई सदस्य खिलखिलाकर हंस पड़े। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्पीकर को बधाई देते हुए कहा, ‘लोकसभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। आप इस सदन के स्पीकर दोबारा चुने गए हैं। आपके पास पांच साल का अनुभव रहा है, वहीं पुराने और नए सदन का भी अनुभव रहा है। मैं अपनी तरफ से और साथी सांसदों की तरफ से बधाई देता हूं। जिस पद पर आप बैठे हैं, इससे बहुत गौरवशाली परंपराएं जुड़ी हुई हैं। हम सब यही मानते हैं कि लोकसभा की कार्यवाही बिना किसी भेदभाव के आगे बढ़ेगी और लोकसभा के अध्यक्ष के रूप में आप सभी सांसदों और हर दल को बोलने का मौका देंगे।’  अखिलेश ने कहा, ‘आप लोकतांत्रिक न्याय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में बैठे हैं। हमारी अपेक्षा है कि किसी सदस्य की आवाज दबाई न जाए और न ही किसी सदस्य के निष्कासन जैसी कार्रवाई कर सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाई जाए। आपका अंकुश विपक्ष पर तो रहता ही है, लेकिन आपका अंकुश सत्ता पक्ष पर भी रहे। अध्यक्ष महोदय आपके इशारे पर सदन चले, इसका उल्टा न हो। हम आपके हर न्यायसंगत फैसले के साथ खड़े हैं। मैं नए सदन में पहली बार आया हूं, जिस सदन से मैं आया हूं, वहां स्पीकर की कुर्सी बहुत ऊंची है। मुझे लगा कि हमारे स्पीकर की कुर्सी भी ऊंची होगी…मैं किसको कहूं कि ये कुर्सी और ऊंची हो जाए। मुझे उम्मीद है कि आप सत्ता पक्ष की तरह ही विपक्ष का भी सम्मान करेंगे।’ जैसे ही अखिलेश ने स्पीकर की कुर्सी को लेकर बात कही तो सदन के कई सदस्य खिलखिलाकर हंस पड़े।

 

Popular Articles