यूपी विधानमंडल का बजट सत्र जारी है। पांच फरवरी को बजट पेश करने के बाद राम मंदिर जाने को लेकर भाजपा और सपा में बयानबाजी जारी है। भाजपा ने सभी विधायकों को 11 फरवरी को अयोध्या दर्शन कराने का आमंत्रण दिया जिसे सपा नेताओं ने अस्वीकार कर दिया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी बजट को हर वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया बताया है। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार लोगों के हितों के लिए काम कर रही है। यूपी वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी को ध्यान में रखकर योजनाओं को तैयार कर रहा है। इसमें यूपी बजट एक बड़ा कदम होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रभु श्रीराम लोकमंगल के पर्याय हैं। यह बजट प्रभु श्रीराम को समर्पित बजट है। यह उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा बजट है। वित्तीय वर्ष 2023- 24 से इस बार के बजट में 6.7 फीसदी की वृद्धि की गई है। सीएम योगी ने कहा कि बीमारू प्रदेश से यूपी देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है। हमने टैक्स चोरी और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाकर यह सफलता दर्ज की गई है।