सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। सिक्किम की राजधानी गंगटोक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री उत्तर पूर्व के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। उनका विजन है कि देश के हर कोने से कनेक्टिविटी रहनी चाहिए।’ नड्डा ने कहा कि ‘बीते 10 वर्षों में सिक्किम में आए बदलावों को आप खुद देख सकते हैं।’ सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होना है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी करने के बाद कहा कि ‘आपको जानकर खुशी होगी कि मोदी जी के द्वारा पूर्वोत्तर में पांच लाख करोड़ रुपये, पिछले 10 वर्षों में खर्च किए गए हैं। पिछली सरकार ने उत्तर पूर्वी राज्यों को उनके हाल पर छोड़ दिया था। कांग्रेस का काम करने का यही तरीका है। प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी ने ही ‘लुक ईस्ट, एक्ट ईस्ट’ और ‘एक्ट फास्ट, एक्ट फर्स्ट’ नीति बनाई।’ नड्डा ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री द्वारा सिक्किम में करीब 55 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है।’