Sunday, December 22, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

साष्टांग हुए प्रधानमंत्री मोदी

अयोध्या में श्रीराम मंदिर उद्घाटन और रामलला की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने के साथ पांच सौ साल का इंतज़ार पूरा हो गया l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आज शुभ मूहुर्त के हिसाब से मंदिर के गर्भगृह में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई l पंडित लक्ष्मीकांत मथुरानाथ दीक्षित और गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने प्राण प्रतिष्ठा की वैदिक प्रक्रिया संपन्न कराई l

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुनहरे कपड़े पहनकर राम मंदिर पहुंचे। राम मंदिर में प्रवेश करते समय पीएम नरेंद्र मोदी अपने हाथ में लाल रंग के कपड़े में लिपटा चांदी का छत्र लिए हुए थे। इसे उन्‍होंने रामलला अर्पित किया। गर्भगृह में प्राण प्रतिष्‍ठा के समय पीएम मोदी के अलावा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे। अभिजीत मुहूर्त में प्राण प्रतिष्‍ठा की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलधुनों के बीच प्राण प्रतिष्‍ठा की। पीछे की पंक्ति में सीएम योगी आदित्‍यनाथ और यूपी की राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद रहीं।

2019 में जब सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला दिया था, तब रामलला टाट से अस्‍थाई राम मंदिर में स्‍थापित किए गए थे। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने उनकी स्‍थापना की थी। अब भव्‍य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्‍ठा के दौरान अस्‍थाई राम मंदिर के रामलला को भी सामने रखा गया था। 

पीएम मोदी ने राम मंदिर के शिलान्यास के दौरान भी भगवान राम के सामने दंडवत हुए थे. इस बार राम मंदिर में मूर्ति की स्थापना के बाद पीएम मोदी साष्टांग हुए. इस दौरान पीएम के चेहरे से खुशी और भावुक होने के रंग साफ नजर रहे थे. पीएम के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे और वह भी भावुक नजर रहे थे. देशविदेश से आए 7000 से ज्यादा मेहमान मंदिर परिसर में इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने और सबके चेहरे पर खुशी झलक रही थी l

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 11 दिनों से विशेष अनुष्ठान कर रहे हैं. प्राण प्रतिष्ठा के बाद उन्होंने अपना उपवास तोड़ा और सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों चरणामृत ग्रहण किया है. अनुष्ठान खत्म होने के बाद पीएम ने साधु संतों से भी मुलाकात की और मंदिर परिसर का जायजा लिया l

Popular Articles