Monday, December 22, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

साइबर ठगों ने नगर आयुक्त के खाते से उड़ाए ₹1.84 लाख

उत्तराखंड में साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बार साइबर अपराधियों ने रुद्रपुर नगर निगम के नगर आयुक्त को अपना निशाना बनाते हुए उनके बैंक खाते से करीब 1.84 लाख रुपये उड़ा लिए। नगर आयुक्त की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि ठगों ने मैलवेयर सॉफ़्टवेयर के जरिए नगर आयुक्त के पंजीकृत मोबाइल नंबर को अपने नंबर से लिंक कर लिया, जिससे उन्हें बैंक खाते तक अनाधिकृत पहुंच मिल गई। इसके बाद 7 फरवरी 2025 को ठगों ने दो अलग-अलग बैंक खातों से 29 हजार और 1.55 लाख रुपये निकाल लिए। नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने बताया कि साइबर ठगों ने पहले उनके मोबाइल में मैलवेयर इंस्टॉल कर दिया, जिससे उनके बैंक से जुड़े रजिस्टर मोबाइल नंबर को हैक कर लिया गया। उन्होंने आशंका जताई है कि ठग भविष्य में उनके अन्य बैंक खातों से भी धोखाधड़ी कर सकते हैं। इस मामले की शिकायत उन्होंने राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर भी दर्ज कराई है। एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि नगर आयुक्त की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। साइबर ठगी के इस मामले को लेकर पुलिस आम जनता को भी सतर्क रहने की अपील कर रही है।

Popular Articles