मरचूला बैरियर पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज
अल्मोड़ा। सल्ट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15.985 किलो गांजे के साथ एक तस्कर को दबोचा है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उससे अन्य नेटवर्क और शामिल आरोपियों की जानकारी जुटा रही है।
शनिवार देर रात थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मरचूला बैरियर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान धुमाकोट की ओर से आ रही सिल्वर रंग की कार को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार से आसमानी रंग के प्लास्टिक के कट्टे में 15.985 किलो गांजा बरामद किया गया।
एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पंकज रावत (32 वर्ष), ग्राम निजड़ा फार्म सैनिक कॉलोनी, काशीपुर (जनपद ऊधमसिंह नगर) को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
रुपयों के लालच में खरीदा था गांजा
थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने रुपयों के लालच में यह गांजा खरीदा था। आरोपी ने बताया कि काशीपुर में उसकी मुलाकात रामपाल नामक व्यक्ति से हुई थी, जिसने उसे रसिया महादेव बुलाकर 36,000 रुपये में गांजे से भरा कट्टा सौंपा। आरोपी यह माल काशीपुर ले जा रहा था।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने बताया कि वह रामपाल का पता नहीं जानता। केवल मोबाइल नंबर के जरिए ही उससे संपर्क हुआ था। पुलिस अब रामपाल सहित अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।