अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस से अपनी सरकार के संचालन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में उन्होंने मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन के आधिकारिक आवास के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत ट्रंप की टीम राष्ट्रपति भवन में होने वाले बदलावों के अगले चरण के लिए अभी से तैयारी कर रही है, ताकि वह सरकार में आने के बाद पहले दिन से ही बड़े फैसले लेने के लिए तैयार रहे।
ट्रंप की तरफ से उनकी चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्ति की गईं सूजी वाइल्स ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि पहले की तरह बदलाव के लिए नियुक्ति की गई टीम, आम सेवा प्रशासन (जीएसए) की तरफ से मुहैया कराई गई सरकारी इमारतों और तकनीक का इस्तेमाल नहीं करेगी। ट्रंप की यह टीम स्व-पोषित संगठन की तरह काम करेगी और बदलाव के लिए होने वाले इन खर्चों को भी उठाएगी।
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। इसे लेकर सूजी वाइल्स ने कहा कि अपने कैबिनेट के चुनाव की प्रक्रिया पूरी करने के बाद, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप व्हाइट हाउस में बदलाव के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इससे मंत्रिमंडल में शामिल लोगों को अहम तैयारी करने का मौका मिल जाएगा। खासकर अपने-अपने विभागों और एजेंसी में अपनी टीमों की नियुक्ति में, जिससे सत्ता का बदलाव बेहतर ढंग से पूरा हो सकेगा।
वाइल्स ने बताया कि एमओयू के मुताबिक इस पूरे बदलाव में ट्रंप टैक्स प्रदाताओं का पैसा खर्च नहीं करेंगे और लोगों के मेहनत के बचाए हुए पैसों की जगह इसके लिए फंडिंग का अलग इंतजाम होगा, जो कि ट्रंप का वादा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बदलाव के दौरान वे सरकारी इमारतों और तकनीक का इस्तेमाल नहीं करेंगे और पहले से मौजूद सिक्योरिटी और सूचना सुरक्षा को ही काम में लाएंगे, ताकि इसमें अतिरिक्त सरकारी या नौकरशाही निगरानी न हो।





