तमिलनाडु के मंत्री और द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन अपनी सनातन धर्म टिप्पणी के सिलसिले में बंगलुरू की अदालत में पहुंचे। उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म टिप्पणी मामले में 42वें जन प्रतिनिधि बेंगलुरु कोर्ट ने एक वकील के अनुरोध पर मामले को 8 अगस्त के लिए स्थगित कर दिया। उन्हें एक लाख रिपये नकद मुचकले पर जमानत दी गई। तमिलनाडु में सितंबर 2023 में ‘संतानम उन्मूलन सम्मेलन’ आयोजित किया गया था, जिसमें कई बड़े नेता शामिल हुए थे। इस सम्मेलन से जुड़ी एक क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें उनको यह कहते हुए सुना जा सकता है कि कुछ चीजें हैं जिनका हमें उन्मूलन (समाप्त) करना है और हम केवल विरोध नहीं कर सकते। मच्छर, डेंगू बुखार, मलेरिया, कोरोना, ये सभी चीजें हैं जिनका हम विरोध नहीं कर सकते, हमें इन्हें मिटाना है और सनातन धर्म भी ऐसा ही है। सनातनम को खत्म करना और उसका विरोध न करना हमारा पहला काम होना चाहिए।





