Wednesday, December 17, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

सड़क पर कूड़ा फेंकने वालों पर सख्ती, अब होगी कानूनी कार्रवाई

नगर क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए नगर पालिका परिषद ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। अब जो लोग कूड़ा वाहन में कूड़ा न देकर सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पालिका प्रशासन ने ऐसे लोगों को चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और नगर के कान्हरवाला क्षेत्र से नोटिस जारी करने की कार्रवाई की गई है। नोटिस जारी होते ही कई लोगों ने अपना बकाया यूजर चार्ज भी जमा कराया। वहीं, संतोषजनक जवाब न देने वाले पांच परिवारों को औपचारिक नोटिस जारी किया गया है।

पालिका प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि अब किराएदारों को भी अलग-अलग यूजर चार्ज देना होगा। शुल्क न देने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल की सख्ती के बाद स्वच्छता को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है।

मंगलवार को पालिका के अधिशासी अधिकारी एम.एल. शाह के निर्देश पर मुख्य सफाई निरीक्षक सचिन रावत ने टीम के साथ ऐसे परिवारों को नोटिस जारी किए, जो नियमित रूप से कूड़ा सड़कों पर फेंक रहे थे।
मुख्य सफाई निरीक्षक ने स्पष्ट किया कि अब मुख्य मार्गों पर कूड़ा फेंकते पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और यूजर चार्ज देना अनिवार्य होगा।

इस अभियान के दौरान कर अधीक्षक रविंद्र सिंह पंवार, स्वच्छता वाहिनी की सदस्य आशा सेमवाल, सुपरवाइजर अंकित, संजय सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Popular Articles