मेडिकल कोर्सों में दाखिले के लिए आयोजित नीट-यूजी रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। कहीं से किसी गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली। दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक हुई इस परीक्षा में देश-विदेश के 550 शहरों के 5,500 से अधिक केंद्रों पर करीब 20.80 लाख से अधिक उम्मीदवार बैठे।
करीब 23 लाख अभ्यर्थियों ने इसमें पंजीकरण कराया था। परीक्षा के लिए विदेश में भी 14 केंद्र बनाए गए थे। पिछले साल परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायतें मिलने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इस बार परीक्षा में बेहद सतर्कता बरती। परीक्षा को किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए एनटीए के साथ-साथ शिक्षा मंत्रालय और गृह मंत्रालय भी पूरी तरह से सतर्क रहे।
किसी भी तरह की अफवाहों पर नजर रखने के लिए गृह मंत्रालय की साइबर सुरक्षा से जुड़ी एजेंसी आई4सी भी सक्रिय रही। वैसे नीट-यूजी में पिछली बार की गड़बड़ी को देखते हुए इस बार सरकारी स्कूल या सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में ही अधिकांश परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। नीट-यूजी के बारे में झूठे दावों पर कार्रवाई करते हुए एनटीए ने 106 टेलीग्राम और 16 इंस्टाग्राम चैनलों को भी चिह्नित किया जोकि गलत जानकारी फैलाने में संलग्न थे।
राजस्थान पुलिस के विशेष ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) ने नीट का पेपर 40 लाख रुपये में उपलब्ध कराने का झांसा देने वाले जयपुर में तैनात कांस्टेबल हरदास के अलावा बलवान और मुकेश मीणा को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। उनके फोन में सौदेबाजी की बातचीत का विवरण मौजूद है।