ब्रिटेन का हीथ्रो हवाई अड्डा शुक्रवार को बंद रहेगा। दरअसल एक पावर स्टेशन में भीषण आग लगने के चलते हीथ्रो हवाई अड्डे और इसके आसपास के हजारों घरों में शुक्रवार को बिजली गुल रहेगी। पश्चिमी लंदन के एक पावर स्टेशन में लगी आग के बाद आसपास के 150 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। हवाई अड्डे ने एक बयान जारी कर कहा कि ‘यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमारे पास शुक्रवार को हवाई अड्डे को बंद करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था। ऐसे में यात्रियों को हवाई अड्डे आने से बचना चाहिए।’ लंदन अग्निशमन विभाग ने बताया कि 10 फायर इंजन और करीब 70 अग्निशमन दल के सदस्यों ने आग पर काबू पाया। बिजली स्टेशन में लगी आग इतनी भीषण थी कि उससे निकलने वाला धुआं काफी दूर तक देखा गया और सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें खूब पोस्ट की गईं। इस इलाके में बिजली सप्लाई करने वाले स्कॉटिश एंड सदर्न इलेक्ट्रिसिटी नेटवर्क ने बताया कि बिजली कटौती के चलते 16,300 से ज्यादा घर प्रभावित हुए हैं। आग की घटना गुरुवार देर रात करीब 11.23 पर घटी। आग लगने की वजह अभी भी स्पष्ट नहीं है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बयान जारी कर बताया कि एयरपोर्ट 21 मार्च को रात 11.59 बजे तक बंद रहेगा।लंदन का हीथ्रो हवाई अड्डा दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक माना जाता है। साल 2024 में हीथ्रो हवाई अड्डे से कुल पांच करोड़ सीटें बुक की गईं और इसमें साल दर साल इजाफा हो रहा है। यही वजह है कि पूरे दिन हवाई अड्डे के बंद होने पर कई लोगों ने नाराजगी जाहिर की है।
एयर इंडिया ने हीथ्रो हवाई अड्डे जाने वाली अपनी सभी उड़ान सेवाएं 21 मार्च को रद्द कर दी हैं। एयर इंडिया ने सोशल मीडिया पर साझा पोस्ट में लिखा कि लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर बिजली संकट के चलते एयर इंडिया की सभी उड़ानें 21 मार्च को रात 23.59 तक रद्द रहेंगी। एयरलाइन ने अपने कॉन्टैक्ट सेंटर के नंबर भी जारी किए हैं, जहां से अपडेट लिए जा सकते हैं।