पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में स्थित संदेशखाली गांव इन दिनों विवादों के घेरे में है। दरअसल, गांव की कुछ महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता शाहजहां शेख द्वारा उनकी जमीन पर कब्जा करने के साथ–साथ टीएमसी नेता पर यौन शोषण का भी आरोप लगाया है। हलांकि, शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में भाजपा सांसद दिलीप घोष ने दावा कि आरोपी शाहजहां शेख कई अपराधों में शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज सिलीगुड़ी कार्यक्रम पर भाजपा नेता ने कहा, “बंगाल में जिस तरह का कुशासन चल रहा है, लोग बदलाव चाहते हैं। यहां कानून–व्यवस्था की समस्या है, यहां भ्रष्टाचार भी है। यहां की जनता सरकार पर भरोसा नहीं कर रही है। पीएम मोदी भी यहां की जनता को भरोसा दिलाना चाह रहे हैं कि बंगाल में भाजपा ही सुशासन दे सकती है।“