Sunday, December 22, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

शहबाज होंगे पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री

मंगलवार की देर रात संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीपीपी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने गठबंधन सरकार के गठन को लेकर दोनों दलों में हुए करार की घोषणा की। जियो न्यूज ने बिलावल के हवाले से कहा, पीपीपी और पीएमएल-एन ने आवश्यक संख्या हासिल कर ली है। अब हम सरकार बनाने की स्थिति में हैं। यह घोषणा सोमवार को दोनों दलों के नेताओं के बीच नवीनतम दौर की बातचीत बेनतीजा समाप्त होने के एक दिन बाद आई है। पाकिस्तान में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री बनेंगे। वहीं, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह-चेयरमैन आसिफ जरदारी पाकिस्तान के नए राष्ट्रपति होंगे। कई दिनों की बातचीत के बाद दोनों दलों के बीच सरकार गठन को लेकर समझौता हो गया है।

Popular Articles