Thursday, November 14, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन का होगा आमना-सामना

डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह जनवरी में होना है। हालांकि सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया व्हाइट हाउस में शुरू हो चुकी है। इसी के तहत राष्ट्रपति बाइडन ने बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप को व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया है। गौरतलब है कि यह बीते तीन दशकों में पहली बार होगा, जब एक निवर्तमान राष्ट्रपति और नए चुने गए ऐसे राष्ट्रपति के बीच व्हाइट हाउस में औपचारिक मुलाकात होगी, जिनके बीच चुनाव अभियान के दौरान प्रतिस्पर्धा हुई थी।

गौरतलब है कि इससे पहले साल 1992 में रिपब्लिकन राष्ट्रपति जॉर्ज डब्लू बुश और डेमोक्रेट नेता और नए चुने गए राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के बीच व्हाइट हाउस में मुलाकात हुई थी। जॉर्ज डब्लू बुश और बिल क्लिंटन ने भी एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा था। इस बार बाइडन ने ट्रंप के साथ ही उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप को भी व्हाइट हाउस आमंत्रित किया है। साल 2020 में जब ट्रंप को हराकर बाइडन राष्ट्रपति चुने गए थे तो उस वक्त सत्ता हस्तांतरण को लेकर काफी हंगामा हुआ था। उस वक्त ट्रंप ने बाइडन को सत्ता हस्तांतरण की इस औपचारिक प्रक्रिया के लिए व्हाइट हाउस आमंत्रित नहीं किया था और बाइडन से शपथ ग्रहण से पहले ही ट्रंप व्हाइट हाउस छोड़कर चले गए थे। हालांकि बाइडन ने इस परंपरा को बरकरार रखा है। अमेरिकी इतिहासकार मानते हैं कि निवर्तमान राष्ट्रपति का नए चुने गए राष्ट्रपति से मुलाकात करना स्वस्थ लोकतंत्र की निशानी है। साल 2016 में तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चुनाव के कुछ दिन बाद ओवल ऑफिस में नए चुने गए राष्ट्रपति ट्रंप के साथ निर्धारित समय से अधिक 90 मिनट चर्चा की थी।

Popular Articles