नई दिल्ली | सोमवार को संसद में राजनीतिक सरगर्मी के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आयकर विधेयक 2025 और कराधान कानून (संशोधन) विधेयक 2025 लोकसभा में पेश किया। वहीं, राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक और राष्ट्रीय डोपिंग रोधी (संशोधन) विधेयक को संक्षिप्त चर्चा के बाद पारित कर दिया गया।
बिहार में मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग के खिलाफ विरोध मार्च निकाला। इस दौरान कई विपक्षी सांसद हिरासत में ले लिए गए, जिससे लोकसभा में चर्चा के समय विपक्ष की मौजूदगी बेहद सीमित रही।
दोपहर 2 बजे सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर इन दोनों खेल विधेयकों को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। विपक्षी सांसद बाद में लौटे और नारेबाजी करते हुए सरकार पर एकतरफा विधायी कार्य का आरोप लगाया, जिसके बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शाम 4 बजे तक स्थगित कर दी गई।