ईरान और इजरायल के बीच जंग भीषण होते जा रही है। दोनों देश एक दूसरे पर लगातार हमला कर रहे हैं। इस बीच एक बड़ी जानकारी सामने आई है। ईरान ने भारतीय छात्रों की निकासी के लिए अपने बंद एयरस्पेस को विशेष तौर से खोला है।
इसको भारत की कूटनीतिक जीत के तौर पर देखा जा सकता है। बता दें कि युद्ध प्रभावित इस देश में फंसे भारतीय छात्रों की आपतकालीन निकासी के लिए उठाया गया बड़ा कदम है। ईरान के इस फैसले से कम से कम 1000 छात्रों के आज भारत पहुंचने की संभावना है।
बता दें कि ईरान द्वारा एयरस्पेस खोले जाने के बाद छात्रों के लेकर आ रही पहली फ्लाइट रात के 11 बजे के करीब नई दिल्ली पहुंचेगी। ईरान के के मशहद शहर से ईरानी विमान में ही छात्र दिल्ली आएंगे। इसके अलावा छात्रों के लेकर आने वाली दूसरी और तीसरी फ्लाइट भी शनिवार को आएगी। वहीं, ईरान के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्टि की है कि जो भारतीय नागरिक ईरान छोड़कर जाना चाहते हैं उनके लिए चार्टर्ड विमानों की व्यवस्था की गई है।