Saturday, December 20, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

लैंसडौन कैंट हॉस्पिटल को राष्ट्रीय सम्मान, ‘रक्षामंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार-2025’ से होगा सम्मानित

पर्यटन नगरी लैंसडौन का छावनी परिषद चिकित्सालय राष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट सुधार के लिए चुना गया है। कैंटोनमेंट जनरल हॉस्पिटल ने अपनी कार्य क्षमता, सेवा गुणवत्ता और जनसुविधाओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए ‘रक्षामंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार-2025’ में बी श्रेणी के तहत स्थान हासिल किया है।

यह प्रतिष्ठित पुरस्कार 16 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह द्वारा प्रदान किया जाएगा। सम्मान ग्रहण करने के लिए छावनी परिषद के अध्यक्ष ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी, सीईओ साकिब आलम, रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर मनीषा अग्रवाल, बोर्ड के नामित सदस्य अजेंद्र रावत और कार्यालय अधीक्षक विनीता जखमोला संयुक्त रूप से दिल्ली पहुंचेंगे।

देशभर में कुल 62 छावनी परिषदों में से केवल चुनिंदा परिषदों को यह पुरस्कार दिया जाता है। उत्तराखंड की नौ छावनी परिषदों में इस वर्ष केवल लैंसडौन ने ही स्थान बनाया है। ए श्रेणी में यह पुरस्कार पुणे की खड़की छावनी परिषद को दिया जाएगा।

रक्षा संपदा के उप महानिदेशक कपिल गोयल के अनुसार, रक्षा मंत्रालय प्रतिवर्ष कार्य संस्कृति, कार्यक्षमता, दायित्वों के निर्वहन और जनसुविधा विस्तार जैसे मानकों पर छावनी परिषदों के बीच प्रतियोगिता आयोजित करता है। परिषदों को आबादी के आधार पर ए, बी और सी श्रेणियों में वर्गीकृत किया जाता है—ए श्रेणी में 50,000 से अधिक आबादी वाले क्षेत्र, बी श्रेणी में 20,000 से 50,000 आबादी वाले क्षेत्र और सी श्रेणी में 20,000 से कम आबादी वाले क्षेत्र शामिल होते हैं।

हालांकि लैंसडौन छावनी परिषद जनसंख्या के आधार पर सी श्रेणी में आती है, लेकिन उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए इसे पुरस्कार के लिए बी श्रेणी में रखा गया है। इससे पहले वर्ष 2016 में भी लैंसडौन ने ‘स्वच्छ छावनी–स्वस्थ छावनी’ श्रेणी में अपनी पहचान बनाई थी।

लैंसडौन कैंट हॉस्पिटल का यह सम्मान न सिर्फ उत्तराखंड के लिए गौरव का विषय है, बल्कि छोटी छावनी परिषदों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

Popular Articles