Thursday, November 21, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

लगातार चल रही वनाग्नि चिंताजनक , सीएम आज देहरादून में करेंगे समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री धामी राज्य में वनाग्नि की चुनौती को देखते हुए अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर मंगलवार की रात तक देहरादून लौटे आये।
वन विभाग के हवाले से , मंगलवार को गढ़वाल में पांच, कुमाऊं में 55 और वन्य जीव क्षेत्रों में आठ जगह जंगलों में आग लगी।अब तक आग की कुल 998 घटनाओं में 1316.12 हेक्टेयर जंगल प्रभावित हुआ है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश सरकार से जंगल में आग लगाने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई पर ज़ोर दिया । वनाग्नि पर काबू पाने के लिए हर मोर्चे पर कार्य हो रहा है। आग बुझाने के लिए सभी विकल्पों पर काम किया जा रहा है। सेना की सहायता लेने के साथ ही अधिकारियों को भी ग्राउंड जीरो पर जाकर आग पर नियंत्रण पाने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री बुधवार सुबह को राज्य सचिवालय में आगामी मानसून को लेकर विभागों की तैयारियों की समीक्षा करेंगे । वे चारधाम यात्रा की तैयारियों का निरिक्षण करने के लिए रुद्रप्रयाग जाएंगे, जहाँ कलक्ट्रेट सभागार में चारधाम यात्रा की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक होगी । इसके बाद उनका अगस्त्यमुनि व गिवाड़ी में चारधाम यात्रा कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने का भी कार्यक्रम है। वह वनाग्नि प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे।

Popular Articles