रूस-यूक्रेन युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार तड़के रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला बोला। यूक्रेनी सेना के अनुसार, इस हमले में 300 से अधिक ड्रोन और 30 से ज्यादा क्रूज मिसाइलें दागी गईं।
ओडेसा शहर में किए गए हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक बच्चे सहित छह लोग घायल हुए हैं। एक ऊंची इमारत में लगी भीषण आग के बाद पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
ओडेसा बना निशाना
काला सागर के किनारे बसे ओडेसा शहर पर रूस ने 20 से ज्यादा ड्रोन और एक मिसाइल से हमला किया।
ओडेसा के मेयर हेन्नादी त्रुखानोव ने बताया कि एक रिहायशी इमारत में आग लग गई, और मौके पर दमकल और राहत दल तैनात किए गए।
राष्ट्रपति जेलेंस्की का बयान
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने हमले की निंदा करते हुए कहा,
“रूस अब एक ही रात में उतने ड्रोन हमले कर रहा है, जितने पहले महीनों में करता था।”
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों का आभार जताया जो यूक्रेन की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। इसमें एयर डिफेंस सिस्टम, हथियार और ड्रोन निर्माण की आपूर्ति शामिल है।
सुमी में बुनियादी ढांचा क्षतिग्रस्त
रूसी हमलों में उत्तर-पूर्वी सुमी क्षेत्र में भी व्यापक तबाही हुई है। कई अहम बुनियादी ढांचों को नुकसान पहुंचा है। अधिकारी क्षति का आकलन कर रहे हैं।
रूस की ओर से जवाबी बयान
रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि शनिवार तड़के 71 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए गए।
मॉस्को के मेयर ने कहा कि राजधानी की ओर बढ़ते 13 ड्रोन भी एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा नष्ट किए गए।
युद्धविराम की उम्मीदों को झटका
विशेषज्ञों का कहना है कि यह हमला युद्धविराम की संभावनाओं को कमजोर करने वाला है।
8 जुलाई को रूस ने रिकॉर्ड 700 ड्रोन दागे थे, जो अब इस हमले से तुलना में मामूली लगने लगे हैं।