कीव: रूस के लगातार हो रहे हवाई और मिसाइल हमलों के बीच यूक्रेन को अमेरिका से एक और पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम प्राप्त हुआ है। इस उन्नत रक्षा प्रणाली के मिलने के बाद राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि अब देश के कई प्रमुख शहर अधिक सुरक्षित होंगे और रूस की आक्रामक रणनीति को प्रभावी ढंग से रोका जा सकेगा।
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रविवार को अपने संबोधन में कहा कि रूस लगातार नागरिक इलाकों, ऊर्जा प्रतिष्ठानों और सीमावर्ती क्षेत्रों को निशाना बना रहा है, लेकिन पैट्रियट सिस्टम के जुड़ने से यूक्रेन की रक्षा क्षमता और भी मजबूत होगी। “यह हमारे लिए जीवन रक्षक कवच की तरह है। अब हम अपने आकाश की बेहतर सुरक्षा कर पाएंगे,” उन्होंने कहा।
यूक्रेन को यह डिफेंस सिस्टम अमेरिका और उसके सहयोगी देशों द्वारा प्रदान किया गया है। रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि पैट्रियट मिसाइल सिस्टम दुश्मन के हवाई हमलों, क्रूज मिसाइलों और बैलिस्टिक मिसाइलों को सटीकता से नष्ट करने में सक्षम है।
बीते कुछ हफ्तों में रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर ड्रोन और मिसाइल हमले तेज कर दिए हैं। इन हमलों में नागरिकों और बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है। यूक्रेनी सेना ने दावा किया है कि नए रक्षा सिस्टम के उपयोग से आने वाले समय में ऐसे हमलों को अधिक प्रभावी तरीके से रोका जा सकेगा।
जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सहयोगी राष्ट्रों की मदद से यूक्रेन न केवल अपनी रक्षा मजबूत कर रहा है, बल्कि स्वतंत्रता और लोकतंत्र के मूल्यों की भी रक्षा कर रहा है। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले महीनों में रूस की सैन्य बढ़त को पूरी तरह निष्प्रभावी किया जा सकेगा।





