कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने देश की चुनाव प्रणाली को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। दिल्ली में आयोजित वार्षिक लीगल कॉन्क्लेव–2025 में बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत में चुनाव प्रक्रिया अब निष्पक्ष और स्वतंत्र नहीं रह गई है।
प्रक्रिया पर संदेह, परिणामों पर सवाल
राहुल गांधी ने कहा, “मुझे 2014 से ही संदेह था कि चुनाव प्रणाली में कुछ गड़बड़ है। गुजरात विधानसभा चुनाव से लेकर महाराष्ट्र के चुनाव तक हमने कई विसंगतियाँ देखीं।”
उन्होंने सवाल उठाया कि कैसे राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात जैसे बड़े राज्यों में कांग्रेस एक भी लोकसभा सीट नहीं जीत सकी। उन्होंने इसे “चौंकाने वाला” बताया और कहा कि यह चुनावी प्रणाली में गड़बड़ी का संकेत है।
महाराष्ट्र चुनाव का हवाला
राहुल ने विशेष रूप से महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए कहा, “लोकसभा में जीत के 4 महीने बाद विधानसभा में कांग्रेस का पूरी तरह सफाया हो गया। और वहाँ एक करोड़ नए मतदाता जुड़ गए, जिनमें से अधिकांश भाजपा को वोट गए। यह आंकड़ा संदेह पैदा करता है।”
चुनाव आयोग पर भी हमला
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाते हुए कहा, “देश में चुनाव आयोग जैसी संस्था अब मौजूद ही नहीं है। हम 6 महीने की पड़ताल के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि 6.5 लाख मतदाताओं में से 1.5 लाख फर्जी थे।”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास अब ऐसे ठोस सबूत हैं, जो “देश को दिखा सकते हैं कि लोकसभा चुनाव कैसे चुराए जाते हैं।”