Friday, July 18, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर तीखा हमला — ‘क्या यह BJP की इलेक्शन चोरी ब्रांच बन गया है?’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर सीधा और तीखा हमला बोला है। बिहार में मतदाता सूची के ‘स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन’ (SIR) को लेकर उन्होंने गंभीर आरोप लगाए और सवाल उठाया —
“क्या चुनाव आयोग अब चुनाव आयोग ही रह गया है या भाजपा की इलेक्शन चोरी ब्रांच बन गया है?”
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि बिहार में SIR के नाम पर वोटों की चोरी हो रही है और जो इस सच्चाई को उजागर करे, उस पर FIR दर्ज की जा रही है। उन्होंने यह आरोप लगाया कि आयोग “रंगे हाथों पकड़ा गया है”।

चुनाव आयोग की सफाई

चुनाव आयोग ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि:
• बिहार में यह 22 साल बाद हो रहा विशेष पुनरीक्षण अभियान है।
• इसका मकसद फर्जी नामों, मृत मतदाताओं और डुप्लीकेट एंट्रियों को हटाना है।
• साथ ही नए योग्य मतदाताओं को जोड़ा जा रहा है।
• आयोग ने जोर देकर कहा कि यह प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और वैधानिक है।
विपक्ष की आपत्ति
बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए, विपक्षी दलों ने आशंका जताई है कि इस पुनरीक्षण प्रक्रिया की आड़ में करोड़ों वैध मतदाताओं को सूची से बाहर किया जा सकता है, खासकर उन लोगों को जिनके पास पूर्ण नागरिकता दस्तावेज नहीं हैं।
न्यायिक हस्तक्षेप
इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दाखिल की गई हैं और मामले की सुनवाई जारी है। याचिकाकर्ताओं की मांग है कि मतदाता सूची से नाम हटाने जैसी संवेदनशील प्रक्रिया में पारदर्शिता और न्यायिक निगरानी सुनिश्चित की जाए।
राहुल गांधी के बयान से बिहार चुनावों से पहले सियासी पारा चढ़ गया है। एक तरफ जहां आयोग खुद को निष्पक्ष बताते हुए प्रक्रिया का बचाव कर रहा है, वहीं विपक्ष इस पूरे अभियान को राजनीतिक एजेंडे से प्रेरित मान रहा है। अब सबकी नजर सुप्रीम कोर्ट के फैसले और आयोग की आगामी कार्रवाइयों पर टिकी है।

Popular Articles