कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के एक जनसभा में अनुच्छेद 370 पर बोलने विवाद बढ़ता जा रहा है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। अब राज्यसभा सांसद और भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नैतिक रूप से राष्ट्रीय पार्टी होने का अधिकार खो चुकी है। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ‘दो दिन पहले ही जिन लोगों ने ‘न्याय पत्र’ का नाम लिया है और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राजस्थान में कहा था कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद यहां क्या बदलाव आते हैं। इससे स्पष्ट है कि राष्ट्र की एकता और अखंडता के साथ कितना अन्याय हो सकता है। भाजपा इस बयान को गंभीरता से ले रही है।’