Wednesday, February 5, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों में जुटा प्रशाशन

28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे तो सभी टीमों को उनके आगमन से चार घंटे पहले स्टेडियम में प्रवेश करना होगा, ताकि खिलाड़ियों के मार्च पास्ट में कोई बाधा न आए। प्रधानमंत्री के सुरक्षा इंतजामों के मद्देनजर गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमिटी (जीटीसीसी), शेफ डी मिशन और खेल अधिकारियों की बैठक में मार्च पास्ट संबंधी निर्देश दिए गए। सुनिश्चित किया गया कि जीटीसीसी शेफ डी मिशन के सुझावों को ध्यान में रखते हुए कार्य करेगी। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान मार्च पास्ट की अगुवाई को लेकर भी चर्चा हुई। लगभग तय है कि देश-दुुनिया में उत्तराखंड का परचम लहरा चुके बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ही मार्च पास्ट की अगुवाई करेंगे। उनके साथ राज्य के अन्य ओलंपियन खिलाड़ी और वरिष्ठ पदक विजेता शामिल होंगे। सेन के नाम पर आधिकारिक सूचना जल्द जारी हो सकती है।राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा ले रहे सभी राज्यों के शेफ डी मिशन (राज्य के प्रमुख खेल संयोजक) इस समय देहरादून में सक्रिय हैं। करीब 20 शेफ डी मिशन देहरादून दौरे पर आए हैं और 10 अन्य ऑनलाइन जुड़े हैं। सभी ने बुधवार को परेड ग्राउंड और महाराणा प्रताप स्टेडियम के खेल स्थलों की तैयारियों का जायजा लिया।

Popular Articles