38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए (शुक्रवार) से पांच खेलों के लिए कैंप आयोजित किए जाएंगे। खेल विभाग की ओर से आयोजित होने वाले कैंपों में खेल एसोसिएशन से मांगी गई सूची के आधार पर ही खिलाड़ियों को कैंप में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। जिला खेल अधिकारी रविंद्र भंडारी ने बताया छह दिसंबर से आमवाला स्थित युवा कल्याण निदेशालय के बहुउद्देशीय हॉल में जूडो, डालनवाला स्थित एक निजी टेनिस एकेडमी में लॉन टेनिस, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज की शूटिंग रेंज में शूटिंग, वुशु और टेबल टेनिस हॉल में टेबल टेनिस के कैंप आयोजित किए जाएंगे। बताया, सभी पांचों खेलों के लिए एसोसिएशन की ओर से सूची प्राप्त हो गई है। सूची के आधार पर ही खिलाड़ियों को कैंप में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।