Saturday, December 20, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

राष्ट्रपति चुनाव ही नहीं, अमेरिका में सांसद बनने की रेस में भी कई भारतवंशी

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान शुरू हो जाएगा। जहां पूरी दुनिया की नजरें इस वक्त अमेरिका में कमला हैरिस बनाम डोनाल्ड ट्रंप की जंग पर है, वहीं अमेरिकी नागरिकों को इन चुनावों में कई सांसदों को भी चुनना है। दरअसल, अमेरिका में हर दो साल में संसद के निचले सदन- हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स और उच्च सदन- सीनेट की कुछ सीटों पर चुनाव होते हैं। 2024 में भी राष्ट्रपति चुनाव के साथ संसदीय चुनाव होने हैं। जहां राष्ट्रपति चुनाव में इस बार भारतीय मूल की कमला हैरिस मुकाबले में हैं, वहीं नौ से ज्यादा भारतवंशी संसदीय चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

अमेरिका में फिलहाल जिन नौ भारतीयों ने संसदीय चुनाव में दांव लगाया है, उनमें से अधिकतर हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में सीट के लिए मैदान में हैं। इनमें से पांच नेता पहले ही सांसद हैं। यानी वह इन चुनाव में दोबारा चुन कर आने के लिए मुकाबले में हैं। वहीं, बचे हुए चार में से तीन नेता पहली बार संसदीय चुनाव में उतरे हैं। इसके अलावा इस बार संसदीय चुनाव में भारतीय-अमेरिकी सांसद अमी बेरा भी मुकाबले में हैं। पेशे से एक फिजिशियन डॉक्टर अमी बेरा वरिष्ठ भारतवंशी सांसदों में से एक हैं। वह 2013 से ही कैलिफोर्निया के कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से सांसद हैं। 59 वर्षीय बेरा अगर जीतते हैं और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में डेमोक्रेट पार्टी का वर्चस्व रहता है तो उन्हें सदन में वरिष्ठ नेता का पद मिल सकता है।

इसके अलावा वॉशिंगटन राज्य के सातवें संसदीय जिले का प्रतिनिधित्व कर रहीं प्रमिला जयपाल 2017 से ही सांसद हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी में प्रमिला जयपाल (59) एक मजबूत और ताकतवर डेमोक्रेट नेता बनकर उभरी हैं। उनका चुनाव जाना लगभग तय माना जा रहा है। इसके अलावा तीन और सांसदों- राजा कृष्णमूर्ति, रो खन्ना और श्री थानेदार की जीत भी लगभग तय मानी जा रही है।

राजा कृष्णमूर्ति जहां इलिनॉय राज्य में 2017 से ही सातवें संसदीय जिले से सांसद हैं, वहीं रो खन्ना भी कैलिफोर्निया के 17वें संसदीय जिले का 2017 से प्रतिनिधित्व कर रहे है। इन दोनों के अलावा श्री थानेदार (69) मिशिगन के 13वें संसदीय जिले में 2023 से सांसद है। यह तीनों क्षेत्र ही डेमोक्रेट पार्टी के गढ़ रहे हैं।

Popular Articles