अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को कार्यभार संभालने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने अपनी व्हाइट हाउस की टीम में प्रमुख नियुक्तियों की घोषणा की। इसमें स्टेनली ई. वुडवर्ड, रॉबर्ट गेब्रियल जूनियर, विलियम ब्यू हैरिसन समेत कई लोगों के नाम शामिल हैं। स्टेनली ई. वुडवर्ड राष्ट्रपति के सहायक और परामर्शदाता के तौर पर कार्यभार संभालेंगे। रॉबर्ट गेब्रियल जूनियर राष्ट्रपति नीति सहायक के रूप में बने रहेंगे। निकोलस एफ. लूना रणनीतिक कार्यान्वयन के लिए स्टाफ के उप प्रमुख के तौर पर नियुक्त हुए। विलियम ब्यू हैरिसन डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ फॉर ऑपरेशन पद पर रहेंगे। डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि वुडवर्ड व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ के साथ मिलकर काम करेंगे। वे ब्रांड वुडवर्ड लॉ, एलपी के सह-संस्थापक हैं। उन्होंने कई मुकदमों में हाई प्रोफाइल ग्राहकों का प्रतिनिधित्व किया। इससे पहले उन्होंने एक बहुराष्ट्रीय कानून फर्म में भी काम किया था। राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप का यह दूसरा कार्यकाल होगा। इससे पहले 2015 में पहली बार वे अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे। उनके पहले कार्यकाल के दौरान रॉबर्ट गेब्रियल जूनियर को व्हाइट हाउस की टीम से जुड़ने का मौका मिला था। रॉबर्ट गेब्रियल जूनियर को ट्रंप ने एक बार फिर मौका दिया है। बता दें कि गेब्रियल जूनियर ने ट्रंप के पहले कार्यकाल में भी नीति सलाहकार के रूप में काम किया था। निकोलस एफ. लूना को लेकर ट्रंप ने कहा, “लूना व्हाइट हाउस के सम्मानित चेहरे में से एक हैं। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप-वैंस अभियान में मुख्य भूमिका निभाई थीं। उन्होंने पहले व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति यात्रा निदेशक, राष्ट्रपति के निजी सहयोगी, राष्ट्रपति के सहायक और ओवल कार्यालय संचालन के निदेशक के रूप में कार्य किया था। इस बार उन्हें नव-निर्वाचित उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के संचालन निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।”
विलियम ब्यू हैरिसन राष्ट्रपति के भरोसेमंद सहयोगियों में से एक हैं। ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान हैरिसन ने राष्ट्रपति के कार्यकारी कार्यालय के परिचालन तत्वों के बीच संपर्क का काम किया। उन्होंने उत्तर कोरिया, इराक और अफगानिस्तान जैसे देशों में दुनिया भर के कई अमेरिकी प्रतिनिधिमंडलों में भाग लिया और उनका नेतृत्व किया। इसके अलावा उन्होंने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन के साथ शिखर सम्मेलन की योजना बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।