Wednesday, July 9, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

राम तपस्थली घाट पर गंगा में बहीं मां-बेटी, SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

ऋषिकेश के ब्रह्मपुरी स्थित राम तपस्थली घाट पर रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। मध्यप्रदेश से राम कथा सुनने आई मां-बेटी गंगा में स्नान करते समय तेज बहाव की चपेट में आकर डूब गईं।

जानकारी के अनुसार, मनीष उपाध्याय की पत्नी मनू उपाध्याय और उनकी 18 वर्षीय बेटी गौरी, कैलाश रस मोरियाना (मध्य प्रदेश) से राम तपस्या आश्रम में चल रही राम कथा में भाग लेने ऋषिकेश आई थीं। रविवार सुबह करीब 6:30 बजे दोनों गंगा स्नान के लिए घाट पर गई थीं।

स्नान के दौरान वे अचानक तेज धारा में बह गईं। घटना की सूचना मिलते ही SDRF की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। फिलहाल दोनों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

तेज बहाव को देखते हुए हरिद्वार जल पुलिस, SDRF और अन्य संबंधित बैराज स्टाफ को भी अलर्ट कर दिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Popular Articles