संसद के मानसून सत्र के तहत बुधवार को राज्यसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा का अंतिम दिन है। इस अहम चर्चा में आज विदेश मंत्री एस. जयशंकर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के संबोधन की संभावना है। चर्चा के समापन पर गृह मंत्री अमित शाह सदन में सरकार का पक्ष रखते हुए जवाब दे सकते हैं।
इससे पहले लोकसभा में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए स्पष्ट किया था कि “भारत को किसी भी देश ने ऑपरेशन रोकने के लिए नहीं कहा।”
कांग्रेस का मोदी पर तीखा प्रहार
वहीं, कांग्रेस ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री की चुप्पी को लेकर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान का वीडियो साझा करते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी ट्रंप के उस दावे को स्पष्ट रूप से नकारने से क्यों बच रहे हैं, जिसमें उन्होंने भारत-पाकिस्तान संघर्ष को रोकने का दावा किया है? जवाब साफ है – प्रधानमंत्री कमजोर स्थिति में हैं और उन्हें बहुत कुछ छुपाना है।”
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने स्कॉटलैंड से वाशिंगटन लौटते समय एयरफोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत में फिर दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराया था।
राहुल गांधी की चुनौती
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए ट्रंप के युद्धविराम दावों का खुला खंडन करने की चुनौती दी थी। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर भारत की संप्रभुता के मामलों में कोई विदेशी हस्तक्षेप नहीं हुआ, तो प्रधानमंत्री स्पष्ट इंकार क्यों नहीं करते?
इसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत “अपने संप्रभु निर्णयों के लिए किसी अन्य देश पर निर्भर नहीं है और ऑपरेशन सिंदूर को रोकने के लिए किसी भी देश ने भारत से संपर्क नहीं किया।”