Wednesday, July 9, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

राजकीय महाविद्यालयों में योग प्रशिक्षकों के 117 पदों पर भर्ती शुरू

देहरादून। राज्य के राजकीय महाविद्यालयों में योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से योग प्रशिक्षकों के 117 अस्थायी पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह नियुक्तियाँ आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जाएंगी और चयनित अभ्यर्थियों को 11 अगस्त से विभिन्न महाविद्यालयों में तैनात किया जाएगा।

एक से आठ अगस्त तक साक्षात्कार
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि योग प्रशिक्षकों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। एक से आठ अगस्त तक अभ्यर्थियों के साक्षात्कार आयोजित होंगे। इसके लिए समय सारिणी तय कर दी गई है।

640 आवेदनों पर शुरू हुई प्रक्रिया
भर्ती प्रक्रिया रोजगार प्रयाग पोर्टल के माध्यम से प्राप्त 640 आवेदन पत्रों के आधार पर की जा रही है, जिस पर उच्च शिक्षा विभाग, कौशल विकास एवं सेवा योजना विभाग के बीच सहमति बनी है।

मेरिट निर्धारण के लिए 100 अंकों का प्रारूप
अभ्यर्थियों की योग्यता और अनुभव के लिए 100 अंकों की मेरिट प्रणाली बनाई गई है:

  • हाईस्कूल और इंटरमीडिएट: 10-10 अंक
  • स्नातक: 20 अंक
  • पीजी डिप्लोमा / एम.ए. योग: 30 अंक
  • अनुभव: प्रति वर्ष 3 अंक (अधिकतम 30 अंक)
  • साक्षात्कार: 50 अंक

25 जुलाई तक जारी होगी मेरिट लिस्ट
सेवा योजना विभाग को जनपदवार मेरिट सूची तैयार कर उच्च शिक्षा विभाग को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। 25 जुलाई तक मेरिट सूची जारी कर दी जाएगी।

दो बार मिल चुकी है कैबिनेट की मंज़ूरी
प्रांतीय अध्यक्ष, योग प्रशिक्षित बेरोजगार महासंघ, अमित नेगी ने बताया कि इस भर्ती प्रस्ताव को पहली बार 2021 में और फिर 2023 में कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है। अब जाकर इसकी तैनाती प्रक्रिया शुरू हुई है, जिसे जल्द पूरा किया जाएगा।

Popular Articles