Wednesday, December 24, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

रथ यात्रा के दौरान 315 विशेष ट्रेनें चलाएगा रेलवे

ओडिशा के पुरी में 7 जुलाई को होने वाली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान रेलवे ने तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। रेलवे इस बार पुरी से 315 विशेष ट्रेनें चलाएगा। इसके अलावा, रेल मंत्रालय उत्सव के लिए पुरी आने वाले 15000 श्रद्धालुओं के रहने की व्यवस्था भी करेगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को नई दिल्ली में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और डिप्टी सीएम कनक वर्धन सिंह देव व पार्वती परिदा के साथ बैठक की। इस दौरान रेल मंत्री ने विशेष ट्रेनें चलाने और श्रद्धालुओं के रहने की व्यवस्था के बारे में सूचित किया। वैष्णव ने कहा, रथ यात्रा उत्सव के लिए 6 जुलाई से 19 जुलाई तक 315 विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है। इसमें ओडिशा के अधिकांश हिस्से को भी कवर किया जाएगा। ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) के महाप्रबंधक परमेश्वर फंकवाल ने कहा, गुंडिचा यात्रा पर बादामपहाड़, राउरकेला, बालेश्वर, सोनेपुर और दासपल्ला, जूनागढ़ रोड, संबलपुर, केंदुझारगढ़, पारादीप, भद्रक, अंगुल, गुनुपुर, बंगिरीपोसी से विशेष ट्रेनों की योजना बनाई गई है। इसके अलावा, संध्या दर्शन, बहुदा जात्रा, सुना वेशा और रथ यात्रा के अधरापन अनुष्ठानों के लिए भी विशेष ट्रेनों की योजना है। वहीं, फंकवाल ने पुरी स्टेशन पर रथयात्रा की भीड़ से निपटने की व्यवस्था का निरीक्षण किया और पहले से ही व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए।

Popular Articles