Wednesday, August 27, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

योगा ट्रेनर ज्योति मेर हत्याकांड का खुलासा, आरोपी अभय गिरफ्तार

हल्द्वानी। पुलिस ने 22 दिन पहले हुए योगा ट्रेनर ज्योति मेर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। इस मामले में आरोपी अभय कुमार उर्फ राजा को गिरफ्तार किया गया है।

एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि 30 जुलाई को मुखानी क्षेत्र में ज्योति का शव उसके किराए के कमरे से बरामद हुआ था। अगले दिन ज्योति की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

पुलिस पूछताछ में आरोपी अभय ने खुलासा किया कि वह अपने बड़े भाई अजय के साथ चंदन डायग्नोसिस के टॉप फ्लोर पर योगा सेंटर चलाता था। सेंटर का प्रबंधन ज्योति देखती थी। अजय और ज्योति के बीच संबंध बने थे, लेकिन बाद में विवाद गहराने लगा। पैसों को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि अभय ने ज्योति की हत्या की साजिश रची।

30 जुलाई को वह ज्योति के कमरे में घुसा और दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद वह नेपाल भाग गया था, लेकिन किच्छा लौटने पर पुलिस ने उसे दबोच लिया।

Popular Articles