रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र निवासी एक युवक ने चार पांच लोगों पर घेराबंदी कर उस पर तमंचे की बट से हमला कर फायर करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। बाद में हमलावर हवा तमंचे लहराते हुए भाग गए। प्रेमपाल पुत्र श्री नेतराम निवासी आजाद नगर वार्ड नंबर 7 ट्रांजिट कैंप ने पुलिस को बताया 24 मई 2025 को घर से लगभग 10 बजे रात को शमशान घाट शिवनगर बाजार से घरेलू सामान लेने गया था। करीब 10:30 बजे शमशान घाट शराब ठेके के पास पहुंचा तो चार पाँच अज्ञात लड़कों ने घेर लिया और उस पर हमला कर दिया। हमलावरों पर गर्दन में तमन्चे की बट और लात-घूसो से मारपीट की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। वह बडी मुशकिल से अपनी जान बचाई। बताया कि हमलावरों में से एक ने भागते भागते तमन्चे से हवाई फायर भी किया और हवा में तमन्चे लहराते हुए भाग गये। प्रभारी निरीक्षक मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच कर रही है।
युवक को चार पांच लोगों ने घेरा, तमंचे की बट से पीटा,फायर करने का आरोप पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट
