Tuesday, July 1, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

‘यह बेहद घिनौना, मैं नहीं कर सकता बर्दाश्त’, ट्रंप के इस बिल पर फिर बरसे एलन मस्क

अरबपति एलन मस्क ने संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हस्ताक्षरित बजट विधेयक को लेकर फिर हमला बोला है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर इस बिल को बेदह घिनौना करार दिया।

बता दें कि मंगलवार को, ट्रंप प्रशासन में अपना पद छोड़ने के कुछ ही दिनों बाद, एलन मस्क ने वन बिग ब्यूटीफुल बिल के नाम से जाने जाने वाले कानून के खिलाफ़ एक और व्यापक हमला किया।

मस्क ने लिखा कि मुझे खेद है, मैं अब इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता। यह विशाल, अपमानजनक है और कांग्रेस का यह बिल बेहद घृणित है। उन लोगों पर शर्म आती है जिन्होंने इसके लिए वोट दिया आप जानते हैं कि आपने गलत किया। आप यह जानते हैं।

डोनाल्ड ट्रंप के इस बिल का एलन मस्क लगातार विरोध करते आ रहे हैं। मस्क के अनुसार इस बिल से बजट घाटा कम होने की जगह बढ़ जाएगा जिससे डीओजीई की कोशिशें बेकार हो जाएंगी। वन बिग ब्यूटीफुल बिल में टैक्स कट को 10 साल के लिए बढ़ाने और बॉर्डर सिक्योरिटी खर्च को बढ़ाने का प्रस्ताव है।

दरअसल मस्क ने ट्रंप के ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। उन्होंने समाचार चैनल सीबीएस न्यूज से इंटरव्यू के दौरान बिल को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की। मस्क ने कहा था कि यह या तो बड़ा हो सकता है या खूबसूरत, लेकिन यह दोनों एक साथ नहीं हो सकता।

Popular Articles