Wednesday, April 30, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

यमन में एक बार फिर अमेरिकी हवाई हमला, आठ हूती विद्रोहियों के मारे जाने का दावा

अमेरिका के यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हवाई हमले जारी हैं। अब ताजा हमले में हूतियों को भारी नुकसान होने की आशंका है। अमेरिका ने बीती रात ऑपरेशन रफ राइडर के तहत यमन की राजधानी सना में हवाई हमले किए। हूती विद्रोहियों का कहना है कि इस हमले में आठ लोग मारे गए हैं। वहीं अमेरिकी सेना ने बताया है कि बीते एक माह में उन्होंने यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर 800 से ज्यादा हमले किए हैं।  अमेरिकी सेना की सेंट्रल कमांड ने बयान जारी कर बताया कि ऑपरेशन रफ राइडर के तहत हूती विद्रोहियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिनमें कई हूती लड़ाके और हूती नेता मारे गए हैं। मारे गए हूतियों में उनके मिसाइल और ड्रोन प्रोग्राम से जुड़े लोग भी शामिल हैं। हालांकि अमेरिका ने हमलों में मारे गए हूतियों की ज्यादा जानकारी नहीं दी है। अमेरिका द्वारा लगातार हूतियों को निशाना बनाया जा रहा है। ट्रंप प्रशासन में बीती 15 मार्च से अमेरिका ने हूतियों पर हमले शुरू किए थे। हूतियों को ईरान का समर्थन है। ऐसे में माना जा रहा है कि ईरान पर दबाव बनाने की रणनीति के तहत अमेरिका यमन में हवाई हमले कर रहा है। अमेरिका परमाणु समझौते पर लेकर ईरान से बात कर रहा है।

अमेरिका ने कहा है कि ईरान की मदद से ही हूती अमेरिकी सेना पर हमले कर सकते हैं, लेकिन जब तक हमारा उद्देश्य पूरा नहीं हो जाता, हम हमले जारी रखेंगे ताकि क्षेत्र में नौवहन की आजादी रहे। बता दें कि इस्राइल हमास युद्ध शुरू होने के बाद हमास के समर्थन में हूतियों ने लाल सागर इलाके में इस्राइली जहाजों पर हमले शुरू किए थे। इन हमलों के चलते पूरी दुनिया में होने वाला व्यापार प्रभावित हुआ। हूतियों का कहना है कि अमेरिका ने उनके बानी अल हरीथ जिले में हमला किया। हूतियों ने हमले वाली जगह का वीडियो भी जारी किया है, जिसमें मलबा दिखाई दे रहा है। यमन के अमरान और सदा इलाकों में भी अमेरिकी हमले हुए। जिनमें दो अन्य आम नागरिकों की मौत का दावा किया जा रहा है।

 

 

Popular Articles