चमोली जिले में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। बुधवार रात बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई, जिससे तीर्थनगरी और आसपास के इलाकों में ठंड काफी बढ़ गई है। ठिठुरन भरे मौसम में यात्री और स्थानीय लोग अब अलाव का सहारा लेकर खुद को गर्म रखने की कोशिश कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, बदरीनाथ धाम सहित हेमकुंड, नीती-माना और औली की ऊंची पहाड़ियों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई है। सुबह होते ही धाम की चोटियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गईं, जिससे चारधाम यात्रा मार्गों पर ठंड का असर और बढ़ गया। बदरीनाथ नगर में न्यूनतम तापमान शून्य के आसपास पहुंच गया है।
बर्फबारी के बाद बदरीनाथ में दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा कि जैसे ही हिमकण गिरे, पूरा वातावरण आध्यात्मिकता और सौंदर्य से भर गया। हालांकि, तापमान में अचानक गिरावट से यात्रियों को कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ रहा है। कई जगह लोग गर्म कपड़ों और अलाव के जरिए ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं।
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि फिलहाल यात्रा मार्गों पर यातायात सामान्य है, लेकिन मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ठंड बढ़ने और हल्की बर्फबारी की संभावना जताई है।
बर्फबारी के साथ ही बदरीनाथ धाम का दृश्य बेहद मनमोहक हो गया है। मंदिर परिसर और आसपास के पहाड़ बर्फ से ढक जाने के बाद श्रद्धालु इस अलौकिक नज़ारे को कैमरे में कैद करने में जुटे हैं। वहीं, स्थानीय व्यापारियों और होटल संचालकों को उम्मीद है कि इस बर्फबारी से सैलानियों की आमद में इजाफा होगा।





