Tuesday, December 30, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

मोदी ने गिनाए राहुल पर चल रहे मामले

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को भी उनके पुराने कारनामे की याद दिलाई। प्रधानमंत्री के अनुसार एक रोते हुए बच्चे की तरह राहुल गांधी सहानुभूति हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अपने कारनामे को बताने से बचते हैं।

राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि रोता हुआ बच्चा यह नहीं बता रहा है कि वह हजारों करोड़ रुपये के हेराफेरी के आरोप में जमानत पर है। प्रधानमंत्री का इशारा लगभग 5000 करोड़ रुपये के नेशनल हेराल्ड केस की ओर था, जिसमें राहुल गांधी और सोनिया गांधी दोनों जमानत पर है।

इसी क्रम में उन्होंने मोदी समाज को चोर कहने के आरोप पर निचली अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने, राफेल के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट से लिखित माफी मांगने और वीर सावरकर के अपमान के मामला अदालत में लंबित होने का भी जिक्र किया।

 

Popular Articles