रुद्रप्रयाग/देहरादून।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे के दौरान एक भावनात्मक दृश्य देखने को मिला, जब एक नन्हीं बच्ची ने भीड़ के बीच से आवाज लगाई—“मोदी जी… मोदी जी!”। बच्ची की मासूम पुकार सुनकर प्रधानमंत्री खुद उसकी ओर बढ़े और मुस्कराते हुए उससे मुलाकात की। इस पूरे दृश्य को देखकर वहां मौजूद सभी लोग भावविभोर हो उठे।
यह मनमोहक पल रुद्रप्रयाग जिले में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के दौरान सामने आया। सुरक्षा घेरे और भीड़ के बीच खड़ी छोटी सी काजल नाम की बच्ची ने उत्साह से प्रधानमंत्री को देखकर जोर से पुकारा। उसकी आवाज सुनते ही पीएम मोदी ने कदम रोक लिए और सुरक्षा कर्मियों को संकेत कर खुद बच्ची के पास पहुंचे।
प्रधानमंत्री ने प्यार से उसका नाम पूछा और मुस्कराते हुए कहा, “कैसी हो बेटा? पढ़ाई ठीक चल रही है न?” बच्ची ने हाथ जोड़कर ‘जी हां’ कहा, तो प्रधानमंत्री ने उसका सिर थपथपाया और आशीर्वाद दिया। उन्होंने बच्ची से पूछा कि वह कौन-से क्लास में पढ़ती है और बड़े होकर क्या बनना चाहती है। काजल ने बताया कि वह स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ती है और बड़ी होकर “शिक्षिका बनना चाहती है।”
प्रधानमंत्री की इस आत्मीयता को देखकर आसपास खड़े लोग भावुक हो गए। पूरा माहौल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी को बच्चों के प्रति उनके स्नेह और सहजता भरे व्यवहार के लिए सराहा जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि यह दृश्य प्रधानमंत्री मोदी के जमीन से जुड़े व्यक्तित्व और बच्चों के प्रति उनके प्रेम को दर्शाता है। एक ग्रामीण महिला ने कहा, “प्रधानमंत्री देश के सबसे ऊंचे पद पर हैं, लेकिन जिस आत्मीयता से उन्होंने हमारी बच्ची से बात की, वह हर मां-बाप के दिल को छू गई।”
प्रधानमंत्री का यह दौरा भले ही सरकारी कार्यक्रमों से जुड़ा रहा हो, लेकिन नन्हीं काजल के साथ उनका यह भावनात्मक संवाद उत्तराखंड के लोगों की यादों में लंबे समय तक बस जाएगा।





